बॉलीवुड में सदाबहार एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को मना जाता है। कहते हैं अनिल कपूर की तरह मलाइका अरोड़ा की भी उम्र का पता उनके चहरे से नहीं चलता। आज भी 45 साल की मलाइका फिटनेस में युवा एक्ट्रेस को मात देती नजर आती हैं। सुनने में आ रहा है कि मलाइका अरोड़ा जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। लेकिन एक खबर जो मलाइका से जुड़ी सामने आई हैं वो ये है कि सुपर हॉट मलाइका को किसी ने ‘बहन जी’ बोल दिया है… अब किसमें इतनी हिम्मत है जो मलाइका अरोड़ा को बहन जी बोल सके? आइये हम बताते हैं आपको पूरा मामला क्या है-
टीवी पर आने वाले डांस के रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ में मलाइका जज की कुर्सी पर बैठती है। इस शो को होस्ट करन वाही करते हैं। इसी शो के सेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें करन वाही, मलाइका अरोड़ा को बहन जी कहते सुनाई पड़ रहे हैं। दरअसल मामला कुछ इस तरह था कि करन कॉमेडी करते हुए स्टेज से कहते हैं कि मलाइका में आपको कुछ देना चाहता हूं जिसके जवाब में मलाइका कहती हैं कि बिलकुल दो… करन मलाइका के पास आते हैं और अपने हाथ पर किस करके मलाइका अरोड़ा के हाथों पर रख देते है… (मलतब करन फ्लाई किस करके मलाइका के हाथों में देते हैं) किस देते वक्त करन कहते है कि मना मत करना ‘बहन जी’ बहन जी कह कर करन सेफ साइड ले लेते है लेकिन मलाइका को हैरान कर देते हैं। मलाइका बहन जी सुन कर इग्नोर कर देती है। लेकिन इतने सारे लोगों के सामने मलाइका को बहन जी बोलना… बाबा रे बाबा करन ने ऐसा कैसे कर दिया?
खैर आगे सुनिए करन वाही मलाइका के हाथ में किस रखकर ये भी कहते हैं कि आप ये मेरा किस सैफ की बेगम यानी कि करीना को पहुंचा दें। हे भगवान यकीन नहीं होता ती करन के अंदर इतनी हिम्मत कहा से आई की मलाइका को पहले बहन जी बोला और फिर उनके हाथ में दिया किस भी किसी और को सौंप दिया।