मुंबई, एजेंसी। बॉलीवुड के माचो हीरो संजय दत्त को आने वाली फिल्म केजीएफ चैप्टर-2 के लिए 10 करोड़ रूपये की फीस मिली है। केजीएफ चौप्टर 2 में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन और प्रकाश राज की मुख्य भूमिका है। केजीएफ का पहला पार्ट सुपरहिट रहा था। प्रशांत नील लिखित और निर्देशित और होमबेल फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित पीरियड एक्शन फिल्म केजीएफ चौप्टर 2, 14 अप्रैल को रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि केजीएफ चैप्टर-2 के लिए यश को 25 करोड़ रुपए फीस मिली है, जबकि संजय दत्त को फिल्म के लिए 10 करोड़ और रवीना टंडन को दो करोड़ रुपए मिले हैं। फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील को लगभग 18 करोड़ रुपए मिले हैं। केजीएफ चैप्टर-2 को उत्तर भारत के बाजारों में रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स पेश करेंगे। केजीएफ का सीक्वल चैप्टर-2 कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज होगा।
Related Posts
October 11, 2024
0
जानिए क्या है ‘डंकी’ के पीछे की कहानी और इसमें छिपे जज़्बात!
October 5, 2024
0
जी.आर.डी. में धुम धाम से फ्रेशर पार्टी का आयोजन
September 30, 2024
0