इस्लामाबाद । अमेरिका ने अपने यहां तैनात पाकिस्तानी राजनयिकों और दूतावास स्टाफ की गतिविधियों पर लगी पाबंदियां हटा दी हैं। अमेरिका ने पिछले वर्ष पाकिस्तानी राजनयिकों के अपने तैनाती वाले शहरों में 40 किलोमीटर के दायरे से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। अनुमति के बिना वे दूसरे अमेरिकी शहरों में भी नहीं जा सकते थे। इसके लिए उन्हें पांच दिन पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय से अनुमति लेनी पड़ती थी। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी अमेरिकी राजनयिकों पर इसी तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे। अमेरिकी कदम के बाद पाकिस्तान ने भी अमेरिकी राजनयिकों को मिलने वाली सुविधाएं बहाल कर दी हैं। अभी तक हालांकि पाकिस्तान के विदेश विभाग की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले माह अमेरिका के दौरे पर गए थे और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी। इस दौरे पर इमरान के साथ गए विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने तब कहा था कि अमेरिका से पाकिस्तानी राजनयिकों पर लगाई गई बंदिशों को हटाने का आग्रह किया गया है। इससे उन्हें अपने कर्तव्यों का पूरी तरह निर्वाह करने में दिक्कतें आ रही हैं। पिछले साल अप्रैल में इस्लामाबाद में अमेरिकी राजनयिक जोसेफ इमैनुएल हाल की कार की टक्कर से एक पाकिस्तानी मोटरसाइकिल सवार की मौत के बाद अमेरिका और पाकिस्तान में राजनयिक तनाव पैदा हो गया था। इस्लामाबाद की एक अदालत ने फैसला सुनाया था कि जोसेफ को राजनयिक छूट पाने का अधिकार नहीं है। उनके नाम को एक्जिट कंट्रोल लिस्ट में डाल दिया जाए, जिससे वह देश से बाहर नहीं जा सके। इसी के बाद अमेरिका ने पाकिस्तानी राजनयिकों की गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी थी।
Related Posts
August 17, 2024
0
कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस को लेकर उत्तराखंड के डाक्टरों में आक्रोश
August 10, 2024
0