इमरान खान ने कबूला, ओसामा को मार गिराने में आईएसआई ने की थी सीएआई की मदद

वॉशिंगटन।पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (Pakistan’s spy agency ISI) ने सीआईए को वह जानकारी दी थी जिससे अमेरिका को अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन (al-Qaeda chief Osama bin Laden) को मार गिराने में मदद मिली थी। प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने सोमवार को अमेरिका में एक मीडिया हाउस को दिए साक्षात्‍कार में यह सनसनीखेज खुलासा किया। इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) का बयान इसलिए महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है क्‍योंकि पाकिस्‍तान (Pakistan) लादेन के ठिकाने के बारे में लादेन की मौत से पहले कोई भी जानकारी होने की बात से इनकार करता रहा है। बता दें कि 02 मई 2011 को इस्लामाबाद के छावनी नगर ऐबटाबाद में अमेरिकी नेवी सील कमांडो (US Navy SEAL team in Abbottabad) की छापेमारी में ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी पहली अमेरिका यात्रा पर पहुंचे इमरान खान ने फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि वह आईएसआई थी जिसने सूचना दी थी जिससे सीआईए को ओसामा बिन लादेन के ठिकाने के बारे में पता चला था। उन्‍होंने कहा कि यदि आप सीआईए से पूछें तो वह आईएसआई थी जिसने फोन के जरिए शुरुआती स्थान के बारे में जानकारी दी।पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री से जब पूछा गया कि क्या उनका देश जेल में बंद पाकिस्तानी डॉक्टर शकील अफरीदी को रिहा करेगा जिन्होंने ओसामा का पता लगाने में सीआईए की मदद की थी। इस सवाल पर इमरान खान पाकिस्तानी डॉक्टर अफरीदी की रिहाई को लेकर किसी तरह की प्रतिबद्धता जताने से कतराते रहे। हालांकि, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (US President Donald Trump) शकील अफरीदी की रिहाई चाहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *