इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा है कि जेल में बंद उनके पिता और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी एसी का इस्तेमाल नहीं कर रहे। भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में जरदारी की रिमांड को लेकर सोमवार को अदालत में सुनवाई के लिए आए बिलावल ने यह दावा किया। फर्जी बैंक खाते से जुड़े मामले में जरदारी और उनकी बहन फरयाल तालपुर जेल में बंद हैं। एसी को लेकर बिलावल का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब जेल में सजा काट रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सेल का एसी हटाने का आदेश सरकार ने जारी किया है। पिछले हफ्ते अपने पहले अमेरिका दौरे पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने घोषणा की थी कि जेल में बंद हाई प्रोफाइल लोगों को दी जा रही एसी और टीवी जैसी सुविधाएं हटा ली जाएंगी। बिलावल ने कहा ‘जब मैं और आसिफा जेल में पूर्व राष्ट्रपति जरदारी से मिलने गए, तो उन्होंने खुद एसी बंद कर दिया था। हमने उनसे इस बारे में पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया कि यह उनके लिए कुछ बड़ा नहीं है। मैं और आसिफा उन्हें इस सुविधा का उपयोग करने के लिए कह रहे थे।’ उन्होंने कहा कि उनके पिता प्रधानमंत्री इमरान खान के अमेरिकी यात्रा के बाद से एसी सुविधा का उपयोग नहीं कर रहे हैं।’ गौरतलब है कि इमरान ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और जरदारी के लिए ए श्रेणी की जेल सुविधाएं वापस ले ली जाएंगी। सोमवार को अदालत ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की मांग स्वीकार करते हुए जरदारी और उनकी बहन की रिमांड अवधि दस दिनों के लिए बढ़ा दी। एनएबी की अदालत में दोनों को अब आठ अगस्त को फिर पेश किया जाएगा।
पीपीपी अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी हमेशा से तानाशाही के खिलाफ संघर्ष करती रही है और यह “कठपुतली” सरकार उनके लिए कोई चुनौती नहीं है। उन्होंने कहा ‘हम लोकतंत्र और मीडिया की स्वतंत्रता के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।’ बिलावल ने यह भी उल्लेख किया कि पीपीपी के पिछले कार्यकाल में कोई राजनीतिक कैदी नहीं था।