नैरोबी। तंजानियां में शनिवार को एक तेल टैंकर में जबर्दस्त धमाका हो गया जिसकी चपेट में आकर 57 लोगों की मौत हो गई जबकि 65 लोग घायल हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी टीबीसी टाइफा (TBC Taifa) और पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, टैंकर से तेल लीक हो रहा था जिसे इकट्ठा करने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। अचानक से विस्फोट हो गया जिससे बड़ी संख्या में लोग मारे गए। यह विस्फोट तंजानियां की राजधानी डार ए सलाम (Tanzanian capital Dar es Salaam) के पश्चिम में 200 किलोमीटर दूर हुआ। क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख विलब्रोड माटाफुंगवा ने संवाददाताओं को बताया कि यह दुर्घटना मोरोगोरो (Morogoro) में हुई। इस दुर्घटना का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दर्जनों लोगों के शव दिखाई दे रहे हैं। धमाके से पहले के फुटेज को देखने से पता चलता है कि पीले रंग के टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें से तेल लीक कर रहा है जिसे भीड़ इकट्ठा करने जुटती है। अचानक आग पकड़ने से टैंकर में धमाका होता है जिसकी चपेट में दर्जनों लोग आ जाते हैं। पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि इस हादसे में कई ऐसे लोग भी मारे गए जो तेल चोरी नहीं कर रहे थे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के चपेट में आनेवाले ज्यादातर मोटरसाइकल सवार थे। साल 2017 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भी एक तेल टैंकर के पलटने से ऐसा ही हादसा हो गया था। इसमें 149 लोग जिंदा जल गए थे जबकि 117 से अधिक घायल हो गए थे। यह हादसा भी उस समय हुआ था जब लोग टैंकर से रिस रहे पेट्रोल को चुराने के लिए जमा हुए थे। बताया जाता है कि लोगों की भीड़ जब टैंकर से तेल की चोरी कर रही थी तभी किसी ने सिगरेट जलाई जिससे टैंकर में धमाका हो गया था। इस धमाके की चपेट में छह कारें भी आ गई थीं।
Related Posts
August 17, 2024
0
कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस को लेकर उत्तराखंड के डाक्टरों में आक्रोश
August 10, 2024
0