मुंबई। कर्नाटक सरकार के मंत्री डीके शिवकुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। मुंबई पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। बता दें कि कर्नाटक के 14 बागी विधायक मुंबई कन्वेंशन सेंटर होटल में ठहरे हैं और उस होटल में प्रवेश नहीं मिलने के बाद बागी विधायकों से मिलने होटल के बाहर ही बैठ गए थे। होटल होटल के बाहर धारा 144 लागू है।
गौरतलब है कि मुंबई के जिस आलीशान होटल में कर्नाटक के बागी विधायक ठहरे हुए हैं उसके बाहर जबरदस्त राजनीतिक ड्रामा देखने को मिला जब वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री डी के शिवकुमार को होटल में प्रवेश करने से रोक दिया गया। हालांकि कांग्रेस-जद(एस) सरकार को गिरने से रोकने की कवायद के तौर पर वह विधायकों से मुलाकात करने पर अड़े रहे।