वाशिंगटन। आतंकियों को संरक्षण देने के दाग के साथ अमेरिका पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की जमकर फजीहत हो रही है। पहले एयरपोर्ट पर ट्रंप प्रशासन का कोई भी मंत्री उनके स्वागत के लिए नहीं पहुंचा और अब एक कार्यक्रम को संबोधित करते समय बलूचिस्तान समर्थकों ने इमरान खान के पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाएं।
दरअसल, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के लिए अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टाइल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहां पर इमरान खान अप्रवासियों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान कार्यक्रम में मौजूद बलूचिस्तान समर्थक अपनी सीट से खड़े होकर इमरान खान के सामने ही पाकिस्तान के खिलाफ और बलूचिस्तान की आजादी के नारे लगाए।
बता दें कि अमेरिका में रहने वाले बलूच लोग लगातार पाकिस्तानी सेना द्वारा बलूचिस्तान में अत्याचार, किडनैपिंग और मानव अधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। पिछले दो दिनों से बलूच कार्यकर्ता राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से पाकिस्तानी सेना द्वार किए जा रहे अत्याचार को लेकर उनकी मदद् के लिए एक अभियन चला रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान विरोधी नारे लगा रहे वलूच कार्यकर्ता मुख्य पोडियम से बहुत दूर थे, जहां इमरान खान बोल रहे थे। इस दौरान इमरान खान ने अपना संबोधन जारी रखा। इस दौरान इमरान खान के कुछ समर्थकों को उन्हें धक्का देते हुए बाहर जाने के लिए कहा। लगभग दो मिनट बाद स्थानीय सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें इनडोर ऑडिटोरियम से बाहर निकाल दिया।