मनीला। फिलीपींस में हुए एक दर्दनाक हादसे में नौ स्कूली बच्चों की मौत हो गई जबकि 16 अन्य घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक ट्रक चालक ने ढलान वाली सड़क पर वाहन से नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। हादसे में ट्रक में सवार कम से कम नौ स्कूली बच्चों की मौत हो गई जबकि 16 अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि यह हादसा मध्य सेबू प्रांत के बोलजून शहर में हुआ। पुलिस जांचकर्ता नेल्सन सैकीबल (Nelson Saquibal) ने बताया कि ड्राइवर समेत घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो गांव के स्कूलों के छात्रों को सांस्कृतिक, स्वास्थ्य और खेल महोत्सव में भाग लेना था। इसके लिए सभी स्कूली बच्चे ट्रक से कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। जांच अधिकारी ने फोन पर बताया कि हादसे के कारण कुछ बच्चे ट्रक के अंदर दब गए जबकि अन्य एकदम से उछल दूर जा गिरे। निवासियों, पुलिस और दमकलकर्मियों की सहायता से उन्हें बाहर निकाला गया। बता दें कि फिलिपींस में भयानक सड़क हादसे आम हैं। यहां ट्रैफिक कानूनों, कमजोर वाहनों और अपर्याप्त सड़क सुरक्षा रेलिंगों के कारण ऐसे हादसे होते रहते हैं। खासकर ग्रामीण इलाकों में हादसे ज्यादा होते हैं।