टोक्यो। उत्तरपूर्वी जापान भूकंप के जोरदार झटकों से हिल गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गई है। फिलहाल सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
जापान भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 7.23 बजे उत्तरपूर्वी जापान के तट पर आया। भूकंप की गहराई जमीन से लगभग 50 किलोमीटर नीचे थी, जिसकी वजह से इसका असर कम हो गया। किसी तरह के नुकसान की फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं है।बता दें कि जापान दुनिया में भूकंप के सबसे सक्रिय क्षेत्रों में से एक है। यहां भूकंप आम हैं। जापान में दुनिया के 6 या उससे अधिक तीव्रता के भूकंपों का लगभग 20 प्रतिशत है।
धरती की ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिल कर बनी है। जहां भी ये प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं, वहां पर भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है।
भूकंप के दौरान ऐसा करने से बचें
– भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें।
– बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
– कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं।
– अगर गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें।
– वाहन चला रहे हैं तो पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें।
– भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं।
– भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे आदि ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं।