कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के थट्टा शहर में एक और हिंदू युवती के धर्मातरण की खबर है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, थट्टा की रहने वाली पायल देवी गत 29 जून को धर्म परिवर्तन के बाद अब नूर फातिमा हो गई है। उसका निकाह कामरान अली नाम के शख्स के साथ हुआ है। नूर फातिमा ने सिंध हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी और अपने शौहर की जान को खतरे की चिंता जताई थी। पायल का कहना है कि उसके फैसले से घर वालों के साथ-साथ उसके बिरादरी के लोग भी नाराज हैं। इससे उसकी जान को खतरा पैदा हो गया है, इसलिए उसे पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए। इस पर हाई कोर्ट ने दोनों को सुरक्षा देने का आदेश जारी किया है। कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई छह अगस्त को होगी। हाई कोर्ट ने सिंध के महाभियोजक को पायल का बयान दर्ज करने और नवविवाहिता जोड़े को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 6 अगस्त की तारीख तय की। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू लड़कियों के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन की गंभीर समस्या लंबे समय से बनी हुई है। हिंदू समुदाय का आरोप रहा है कि उनकी लड़कियों का अपहरण कर शादी करा दी जाती है और फिर उन पर दबाव डालकर उनसे कहला दिया जाता है कि उन्होंने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन और विवाह किया है। इस मुद्दे की गूंज बीते मंगलवार को सिंध विधानसभा में भी सुनाई दी जहां सदस्यों ने इस समस्या पर गंभीर चिंता जताते हुए इस पर रोक लगाने की सिफारिश करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया था।