दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दो भारतीय दोस्तों विलास रिक्काला और रवि मसिपेड्डी ने डेढ़ करोड़ दिरहम (करीब 28.45 करोड़ रुपये) की लॉटरी जीती है। तेलंगाना के निजामाबाद जिले के रहने वाले दोनों दोस्तों ने गत 29 जुलाई को बिग टिकट अबूधाबी नामक मासिक लॉटरी का टिकट मिलकर खरीदा था। दुबई में पिछले पांच साल से एक कंपनी में नौकरी कर रहे रिक्काला कुछ समय पहले ही भारत लौट आए थे। जबकि रवि फिलहाल अबूधाबी में ही रह रहे हैं। रवि ने बताया कि वह पिछले कई वर्षो से लॉटरी के टिकट खरीद रहे थे। अब जाकर उन्हें इतना बड़ा इनाम हाथ लगा है। इस महीने के विजेताओं की सूची में इन दोनों के अलावा पांच अन्य भारतीयों के नाम शामिल हैं। गत मई और जून में भी बिग टिकट लॉटरी के विजेता भारतीय ही बने थे। इससे पहले एक भारतीय महिला ने यूएई में 22 करोड़ रुपए की लॉटरी जीती थी। संयुक्त अरब अमीरात बतौर इंजीनियर कार्यरत भारतीय महिला सपना नैयर ने 1.2 करोड़ दिरहम (करीब 22 करोड़ रुपये) की इनामी राशि वाली बिग टिकट अबूधाबी लॉटरी जीती थी। यूएई की इस सबसे बड़ी और पुरानी लॉटरी का ड्रा हर माह अबूधाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निकाला जाता है। इसपर केरल की रहने वाली सपना ने कहा था कि वह इस रकम का एक हिस्सा वंचित तबके की महिलाओं के उत्थान के लिए खर्च करेंगी। सपना अपने पति और पांच साल की बेटी के साथ अबूधाबी में रहती हैं। लॉटरी जीतने की खबर मिलते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सपना ने कहा कि इतनी बड़ी लॉटरी लगने का उन्हें पहले यकीन नहीं हो रहा था। उन्होंने बताया कि बड़ी रकम जीतने के बावजूद वह यूएई में अपनी नौकरी जारी रखेंगी।