इस्लामाबाद। भ्रष्टाचार के आरोप में हिरासत में चल रहे पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को रिहा कर दिया गया है। इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने बुधवार को खराब स्वास्थ्य के आधार पर उनकी जमानत अर्जी मंजूर कर ली थी। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की हिरासत में पाकिस्तान के आयुर्विज्ञान संस्थान में जरदारी का इलाज चल रहा था। जमानत के मुचलके के तौर पर जरदारी को दो करोड़ रुपये जमा करने पड़े हैं। अस्पताल से निकलते ही पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता जरदारी को इस्लामाबाद स्थित उनके घर ले जाया गया, जहां से उन्हें इलाज के लिए कराची ले जाए जाने की खबर है। बता दें कि फर्जी बैंक खाते के जरिये भ्रष्टाचार को अंजाम देने के आरोप में पाकिस्तानी जांच एजेंसी एनएबी ने जरदारी को जून में गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत पर अदियाला जेल भेज दिया गया था, जहां तबियत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। फर्जी खाते के मामले में जरदारी की बहन फरयाल तालपुर भी जांच एजेंसी की हिरासत में हैं।
Related Posts
August 17, 2024
0
कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस को लेकर उत्तराखंड के डाक्टरों में आक्रोश
August 10, 2024
0