इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के आरोप में राष्ट्रीय जवबादेही ब्यूरो (NAB) ने पूर्व प्रधामंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने गिरफ्तारी के लिए कोई आधार नहीं दिया, लेकिन अब्बासी की पीएमएल-एन पार्टी द्वारा साझा किए गए गिरफ्तारी वारंट की एक प्रति में संकेत दिया गया है कि उन पर “भ्रष्टाचार और भ्रष्ट आचरण” का आरोप लगाया गया है। 2017 में पूर्व प्रमुख नवाज शरीफ के इस्तीफे के बाद एक साल से भी कम समय के लिए अब्बासी ने पीएम पद के लिए काम किया था। अब्बासी को पूर्वी शहर लाहौर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गिरफ्तार किया गया।पीएमएल-एन पार्टी के वरिष्ठ सांसद अहसान इकबाल ने कहा कि प्रेस कांफ्रेंस में अब्बासी से कहा गया कि वे नैब से हैं और उन्हें ले गए।पिछले साल नैब ने एक लिक्विड प्राकृतिक गैस टर्मिनल प्रोजेक्ट को लेकर अब्बासी और शरीफ दोनों के खिलाफ जांच का आदेश दिया था। एक अलग भ्रष्टाचार के मामले में शरीफ को दोषी घोषित किए जाने पर सात साल सजा सुनाई गई थी। पूर्व पीएम अब्बासी को 12 सदस्यीय नैब की टीम ने लिक्विड प्राकृतिक गैस टर्मिनल प्रोजेक्ट के आयात मामले में गिरफ्तार किया। अब्बासी ने शुरू में गिरफ्तारी का विरोध किया, लेकिन अंततः स्वीकार कर लिया। पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार पीएमएल-एन पार्टी के एक और नेता मिफ्ताह इस्माइल के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट पर नैब के रावलपिंडी के डिप्टी डायरेक्टर असद जांजुआ और ब्यूरो के चेयरमैन जावेद इकबाल ने हस्ताक्षर किया है। इस्लामाबाद में पूर्व वित्त मंत्री को गिरफ्तार करने के लिए जांजुआ के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम भेजी गई है। एलएनजी आयात मामले में इस्माइल की भी जांच की जा रही है। नैब ने एलएनजी मामले में पूर्व पीएम अब्बासी को आज तलब किया था, लेकिन वह ब्यूरो के सामने पेश नहीं हुए। अब्बासी की जांच करने वाली टीम के अनुसार, पूर्व पीएम ने पूछे गए 75 प्रश्नों में से केवल 20 का उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें समय देने के बावजूद अब्बासी ने लगातार इन सवालों के जवाब के लिए और समय मांगा।
Related Posts
August 17, 2024
0
कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस को लेकर उत्तराखंड के डाक्टरों में आक्रोश
August 10, 2024
0