कलर्स के ‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा’ पर राखी सावंत ने किया ऐलान – “मुझे पति मिल गया है!”

नई दिल्ली : कलर्स के शो ‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा’ में प्यार भी है और धमाल भी! हफ्तों से अभिषेक कुमार की “परफेक्ट पत्नी की तलाश” शो का सबसे बड़ा मज़ाक बना हुआ था, लेकिन आखिरकार क्यूपिड ने तीर चला दिया… और वो भी सीधा किसी और पर नहीं बल्कि राखी सावंत पर! हाँ, एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत शो में पूरे लव मोड में एंट्री करती हैं, जबकि बेचारे अभिषेक तुरंत रन मोड में चले जाते हैं। ये मज़ेदार ट्विस्ट शो में अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की ग्रैंड शादी के जश्न के बीच सामने आता है। शादी की धूमधाम के बीच, किस्मत दो सितारों को आमने-सामने ले आती है – एक ओर है चुलबुले अभिषेक और दूसरी ओर राखी, जो एंटरटेनमेंट की असली पटाखा हैं। आगे जो होता है, वह है पूरी तरह से अनफिल्टर्ड फन!

जैसे ही राखी की नज़र अभिषेक पर पड़ती है, वह ज़ोर से चिल्लाती हैं – “मुझे पति मिल गया है!” और राखी स्टाइल में इसका मतलब है – अब बात पक्की! लेकिन जहाँ अभिषेक अपनी स्मार्टनेस और वन-लाइनर्स के लिए जाने जाते हैं, वहीं राखी के सामने आते ही उनका कॉन्फिडेंस हिल जाता है। वह मज़ाकिया अंदाज़ में कहते हैं कि वह तो बस “जोक कर रहे थे” प्यार ढूँढने के बारे में। राखी रुकने वाली कहाँ – वह पूरी फिल्मी स्टाइल में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन बार “क़ुबूल है” कह डालती हैं, जिससे अभिषेक घबराकर दौड़ पड़ते हैं। इतना काफ़ी नहीं था, तो राखी डांस फ्लोर पर कब्जा कर लिया और ज़बरदस्त ओवर-द-टॉप परफ़ॉर्मेंस दिया, जबकि अभिषेक उनसे बचने की कोशिश करते रहे। शरारत का कोई मौका न चूकने वाले मुनव्वर फ़ारूकी बीच में आए और अभिषेक को चुनौती दे डाली कि वह अपनी “प्रिय राखी” के लिए शायरी सुनाएँ। जिस पर अभिषेक हँसते हुए जवाब देते हैं – “डॉक्टर ने मना किया है!”

निविया बॉडी मिल्क प्रस्तुत करता है ‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’, को-पॉवर्ड बाय शुगर फ्री ग्रीन, कैडबरी डेयरी मिल्क, पोअर होम एयर फ्रेशनर्स, एन्वी परफ्यूम्स, लॉरियल पेरिस हायलूरॉन प्योर और अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल। स्पेशल पार्टनर्स– कोलगेट और एचडीएफसी लाइफ। देखिए हर शनिवार और रविवार रात 9:00 बजे, सिर्फ़ कलर्स पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *