देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को आज पूरे एक वर्ष हो चुके हैं इसकी पुण्यतिथि आज प्रदेश के तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने परेड ग्राउंड में प्रदर्शन किया। इस दौरान अंकिता को न्याय दिलाने के लिए नारे लगाए गए। इसके साथ ही कैंडल मार्च भी निकाला गया। इस दौरान अंकिता की मां भी वहां मौजूद थी। जो अपनी बेटी को न्याय न मिलने से बहुत हताश दिखीं। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सुजाता पॉल ने कहा कि अगर अंकित भंडारी को न्याय नहीं मिला है तो उत्तराखंड की किसी बेटी को न्याय नहीं मिला है।उत्तराखंड की हर बेटी आत्मनिर्भर और सक्षम होना चाहती है। सरकार विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य को बचा रही है और एविडेंस को नष्ट किया जा रहा है। वनंतरा रिसॉर्ट में दो बार आग लगी जिसमें से एक तब लगी जब एसएसपी को चेंज किया गया। ऐसे में एसएसपी के बदले जाने पर साक्ष्य मिटाए गए तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। अंकिता भंडारी को न्याय तभी मिलेगा जब जनता जागेगी।
Related Posts
September 10, 2024
0
9वा देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 27 सितंबर से
September 1, 2024
0