देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) अंग्रेजी नववर्ष के आखिरी दिन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा संचालित हर मंगलवार को होने वाले साप्ताहिक मिलन सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ केंद्र घंटाघर प्राचीन शिव हनुमान मंदिर पर किया गया जिसमें बौद्धिक चर्चा के दौरान प्रांत मिलन प्रमुख बजरंग दल विकास वर्मा द्वारा पाश्चत्य अंग्रेजी संस्कृति अब भारत में धीरे-धीरे बाहर हो रही है बड़ी तादाद में देश का सनातनी युवा वर्ग अंग्रेजी नव वर्ष के दिन भी काशी मथुरा अयोध्या वी साउथ के मंदिरों में दर्शनों की लाइन में लगा हुआ यह भारत को विश्व गुरु की ओर ले जाने वाला सबसे बड़ा कदम है जिसमें देश का युवा वर्ग सनातन के पद चिन्हो पर चलकर दुरव्यसन मुक्त भारत का निर्माण करेगा आज पूरे देश में सनातनी धार्मिक क्रियाकलापों में उत्साह की लहर है और इसी उत्साह की लहर में देश में लाखों की संख्या में मंगलवार को साप्ताहिक मिलन केंद्र सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ हिंदू समाज के द्वारा स्वत स्फूर्त चल रहे हैं । इतिहास का पुनर्मार्जन किया जा रहा है और वास्तव में भारत अपने मूल सनातनी स्वरूप की ओर जा रहा है जहां पर सनातनी एकजुटता का संकल्प लिए जाति भेद को भुला रहे है । देश मे सुरक्षा का भाव है आर्थिक तंत्र मजबूत हो रहे हैं उसके बाद सभी ने अंग्रेजी नव वर्ष को विदाई दी सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ बजरंग बाण कर हनुमत सेवा समिति के संरक्षक सीमन सुरेश गुप्ता जी द्वारा ब्रेड पकोड़े वह चाय प्रसाद का भोग वितरण किया गया मौके पर सैकड़ो लोग आए जिसमें मेयर पद के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया होगा पर उपस्थित कार्यकर्ताओं में प्रांत सामाजिक समरसता से नवीन गुप्ता विहित जिला सहमंत्री विशाल चौधरी, अनिल चौहान, अनिता चौहान, प्रेम सेठ्ठी, गीता वाधवा,संदीप ठाकुर, सचिन गुजराती हरीश सेठी, वर्मा अजय गुप्ता, संदीप वाधवा मनोज जुनेजा, आदित्य वाधवा,संतोख नागपाल, विशाल बाल्मीकि, सुरक्षा प्रमुख सौरव गौतम विहिप अध्यक्ष राजेश सोमवंशी, आशीष बलूनी बृजेश चौहान व अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित रहे
Related Posts
January 10, 2025
0
मलिन बस्तियों के स्थायी समाधान तक नही उजड़ेगी किसी परिवार की छत: चौहान
January 10, 2025
0