
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ और जिला संत शिरोमणि रविदास सभा देहरादून ने दिल्ली के अस्पताल में दलित युवती के साथ बलात्कार व उसके बाद हत्या के खिलाफ देश के राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री, ग्रहमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा ।
ज्ञापन में महिलाओं पर बढ़ते योन उत्पीड़न के हमलों पर चिंता व्यक्त की तथा केंद्र व दिल्ली की राज्य सरकार से मांग की है कि इन हमलों को रोकने के लिए योन हमलावरों पर त्वरित कार्यवाही की जानी चाहिए और आरोपियों को फास्टट्रैक कोर्ट में केस चला कर सजाए दी जानी चाहिए ।
ज्ञापन में 1 मई 2023 को दिल्ली के जी.बी.पंत हॉस्पिटल में कार्यरत गरीब दलित विधवा महिला के साथ सामूहिक बलात्कार कर गुप्तांग में लोहे का पाइप डाला गया जिससे वह बयान न दे सके उसके मुंह मे इलाज के बहाने रबड़ की नली लगा दी गयी और कुछ समय बाद उसकी मृत्यु हो गयी जिसकी सूचना उसके बच्चो को भी बहुत देर से दी गयी ।
उक्त घटना का देहरादून में कई सामाजिक संगठनों ने विरोध किया और केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया जिनमे आम्बेडकर युवक संघ , जिला श्री सन्त सिरोमनि गुरु रविदास सभा , दून बुद्धिष्ट सोसायटी , सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यौनयन्स(सीटू) भारतीय शुद्र संघ,हरिजन विद्या सभा , भरस्टाचार निवारण समिति आदि संगठनों ने मांग की है कि घटना र तत्काल कार्यवाही की जाए व पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए व आर्थिक सहायता प्रदान मि जाए ।
इस अवसर पर बंटी कुमार सूर्यवंसी , देवेंद्र कुमार , लेखराज , पदम सिंह , अनिल कुमार , आशा राम , अशोक कुमार , कपिल कुमार , अजित कुमार , देवानन्द पटेल आदि उपस्थित थे ।