देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ का चुनाव डी.एल.रोड स्थित अम्बेडकर ग्राउंड में सम्पन्न हुआ चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष बलदेव सिंह की देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर चुनाव संचालन समिति में रामपाल सिंह , शीशराम सिंह , आशा राम थे ।
इस अवसर पर चुनाव में कुल 211 मतदाताओ ने मतदान का प्रयोग किया जिसमें बंटी कुमार सूर्यवंसी को सर्वाधिक 151 मत मिले जबकि पूर्व अध्यक्ष नोहर सिंह को 50 मत मिले
बंटी कुमार सूर्यवंशी को 101 वोट के भारी अंतर से नोहर सिंह कोअध्यक्ष पद पर पराजित निर्वाचित हुए ।
इस अवसर पर महामन्त्री पर अशोक कुमार व कोषाध्यक्ष पद पर डी.ए.वी इंटर कालेज के प्रवक्ता दिलाराम सिंह कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए ।
इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय सचिव व डी.ए.वी.छात्र संघ अध्यक्ष लेखराज ने बताया कि जितने के आश्चत डी.एल.चौक तक विजयी प्रत्याशियों ने जलूस निकाला व इस अवसर पर मिष्ठान वितरण किया गया इस अवसर पर उन्होंने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी । इस अवसर पर उमेश कुमार , राजवीर सिंह, रवि कुमार , सरवन कुमार , सुदेश कुमार , लायक राम , अमरदीप सिंह , अश्वनी कुमार , अमित चौधरी , मनोज कुमार , कैलाश चंद ,शीतल कुमार , दीपक कुमार , मुनेश कुमार , बाबू सिंह , हेमन्त , पंकज सिंह , सचिन , राजू कुमार , योगेश कुमार , देवेंद्र कुमार , कपिल कुमार , अनुजीत खालद ,श्रीमती सुनीता सिंह , तारा देवी , देविका , भगेश्वरी , मालती देवी , सुमन , पूजा रानी आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे ।