देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति के छठे वार्षिक उत्सव के पावन पर्व पर हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज देहरादून में आयोजित श्री राम कथा के तीसरे दिन आज पदम विभूषण जगदगुरू स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी ने कथा की अमृत वर्षा की
सनातन धर्म ही सब धर्मों में है श्रेष्ठ
पूज्य व्यास जी ने कहा कि सनातन धर्म संसार में समस्त धर्मों में श्रेष्ठ है उन्होंने कहा कि 21वीं सदी सनातन धर्म की सदी होगी इसके लिए हमें जाति पाति के बंधन को त्यागना होगा और सनातन धर्म को मजबूत करना होगा सनातन धर्म मानने वालों में मधुरता, आत्मीयता का होना आवश्यक है एक दूसरे के प्रति समर्पित रहना आवश्यक है तथा बिना भेदभाव किए एक दूसरे का सहयोग करने से ही सनातन धर्म की विशेष पहचान बनेगी
सनातन धर्म हमेशा विश्व कल्याण के साथ ही सभी के खुशी होने की शिक्षा देता है
मानवता ही मंदिर है
उन्होंने कहा कि मानवता ही मंदिर होता है जहां मानवता होती है वही प्रभु साक्षात निवास करते हैं , हम तो मात्र इसके एक पुजारी ही हैं प्रभु से हमें प्रार्थना करनी चाहिए सर्व समर्थ प्रभु सेवकों के कष्टों को हरने वाले, हम इस गहन और शोक की अग्नि द्वारा तपाये जा रहे हैं निरासार सागर में गिर रहे हैं हम तो प्रभु अनाथ और जड है और मोह के पाश में बंधे हैं प्रभु हमारी रक्षा करना हमारी गलतियों को क्षमा करना, ऐसी प्रार्थना से प्रभु प्रसन्न होते हैं और अपने सेवकों को कष्टों से बाहर निकालते हैं
श्री राम कथा से मिलती है जीने की प्रेरणा
व्यास जी ने कहा श्री राम कथा के श्रवण से हमें जीने की प्रेरणा मिलती है
श्री राम कथा मात्र श्रवण का ही नहीं यह तो पीने का ग्रंथ है इसको जितनी बार हम श्रवण करेंगे उतना ही यह हमें ज्ञान से भर देगी रामकथा से पिता-पुत्र, पत्नी ,भाई, गुरु आदि कैसे होने चाहिए यह शिक्षा ग्रहण करना चाहिए श्री राम कथा हमें विचारधारा भक्ति कर्तव्य रिश्ते धर्म और कर्म सिखाता है
इस अवसर पर जिला जज श्री प्रदीप पंत जी ,धर्मपुर विधायक श्री विनोद चमोली ,समिति के सरंक्षक श्री पवन शर्मा जी केंद्रीय अध्यक्ष श्री,श्री अरुण शर्मा , विजय जोशी, प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष अनुराग गॉड सचिव सहित हज़ारों राम भक्तो ने श्री राम कथा का श्रवण किया।