अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति के छठे वार्षिक उत्सव के पावन पर्व पर श्री राम कथा किया आयोजन


देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति के छठे वार्षिक उत्सव के पावन पर्व पर आज श्री राम कथा के पावन अवसर पर मातृशक्ति की भव्य कलश यात्रा का आयोजन शिवाजी धर्मशाला देहरादून से कथा स्थल हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज किया गया इसके पश्चात कथा की गई

निशान यात्रा के साथ हुई कलश यात्रा

केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने अवगत करवाया कि आज दोपहर लगभग 2:00 बजे से हजारों की संख्या में मातृशक्ति शिवाजी धर्मशाला में विशेष परिधान पीले रंग की साड़ी में एकत्र हुई वहां से शीश पर कलश धारण कर और साथ में श्रीराम की पताका धारण कर और जोरदार जयघोष के साथ यात्रा का शुभारंभ हुआ जिसमें आगे आगे शीश पर पवित्र रामायण धारण कर मुख्य यजमान चल रहे थे और पीछे-पीछे महिलाओं की कलश यात्रा और अंत में पूजा व्यास जी चल रहे थे सबसे आगे भव्य पताका और उसके पश्चात बैंड बाजों के साथ यात्रा श्रद्धापूर्वक कथा स्थल में संपन्न हुई इस अवसर पर क्षेत्र वासियों ने यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा इत्यादि से किया

पदम विभूषण जगतगुरु स्वामी श्रीराम भद्राचार्य जी करेंगे कथा की अमृत वर्षा

समिति पदाधिकारियों ने अवगत करवाया की पवित्र तथा पदम विभूषण जगदगुरू स्वामी श्रीराम भद्राचार्य जी के श्री मुख से आयोजित होगी
आज कथा में पूजा व्यास जी ने कहा कि ब्राह्मण ने हमेशा देश की कार्य किया है उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि श्री राम जी द्वारा रावण का संहार में गुरु वशिष्ट जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही इसी के साथ उन्होंने कलयुग का उदाहरण देते हुए भी कहा कि जब देश को अंग्रेजों से आजाद करवाने का समय आया तो सर्वप्रथम मंगल पांडे भी ब्राह्मण ही थे जिन्होंने पहली आवाज उठाई

दीप प्रज्वलन कर हुआ शुभारंभ

कथा में आज सर्वप्रथम माननीय महापौर सुनील उनियाल गामा आभा बड़थ्वाल व आज के मुख्य यजमान के पदाधिकारियों आदि ने दीप प्रज्वलन किया और इसके पश्चात पूज्य व्यास जी को माल्यार्पण किया गया और कथा विधिवत प्रारंभ हो गई

हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज देहरादून में होगी प्रतिदिन पवित्र कथा

पवित्र तथा प्रतिदिन साईं काल 4:00 से 7:00 सायं काल तक होगी

इस अवसर पर सर्वश्री केंद्रीय अध्यक्ष अरुण शर्मा प्रदेश अध्यक्ष विजय जोशी एवं जिला अध्यक्ष अनुराग गॉड समिति के सभी पदाधिकारी जिला सचिव राजेश शर्मा आदि विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *