देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड की ओर से हिंदी पत्रकारिता दिवस के शुभ अवसर पर पत्रकारों को सम्मानित
मनमोहन शर्मा प्रदेश अधिवक्ता अध्यक्ष ने हिंदी पत्रकारिता के दिवस की शुभकामनाएं दी और पत्रकारों को सम्मानित किया राष्ट्रीय संपादक राकेश डोभाल जी प्रशांत चौधरी अर्जुन प्रसाद संदीप रावत अजय नौटियाल उमाशंकर कुकरेती शिवनारायण श्रीवर्धन सिंह रजनीश शर्मा शिव प्रसाद सती को सम्मानित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित लालचंद शर्मा ने की और संचालन उमाशंकर शर्मा ने किया अरुण वाला शर्मा ने कविता पढ़ कर सुनाई
मनमोहन शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों के द्वारा लिखी गई कलम से समाज को दिशा देने का काम किया जाता है जो आज कई वर्षों से हमारे पत्रकार बंधु अपनी सच्ची लगन और ईमानदारी से समाज को नई दिशा देने का काम कर रहे है आज इस अवसर पर हमें गर्व है कि हमारे पत्रकारों द्वारा छोटी सी घटना से लेकर बड़ी घटनाओं के बारे में पूर्ण जानकारी घर बैठे प्राप्त हो जाती है हम सभी पत्रकार बंधुओ को वंदन करते हैं उनको साधुवाद प्रणाम करते हैं कि आप समाज के सच्चे आईने है इस अवसर पर मनमोहन शर्मा ने बताया की श्रीमद् भागवत कथा में अखिल भारतवर्ष ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड द्वारा भक्तों को शीतल दूध प्रसाद के रूप में वितरित किया और बताया कि 4 June 2025 se 8 जून 2025 तक गांधी पार्क देहरादून में आचार्य अरुण कुमार योगाचार्य जी के माध्यम से योग के गुरु को बताया जाएगा जिसमें किसी भी प्रकार की बीमारी को योग करने से दूर भगाया जा सकता है और कहा। ,,,,करो योग रहो निरोग ,,,,,,
मनमोहन शर्मा ने बताया की यह योग शिविर अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड की ओर से निशुल्क लगाया जा रहा है जिसमें प्रत्येक दिन हर प्रकार की बीमारियों से बचने के उपाय बताए जाएंगे जो भी जनमानस योग की विधि को सीख लेता है और वह योग विधि अनुसार लगातार योग करता है तो उसकी बीमारी दूर भाग जाती है
इस शुभ अवसर पर मन मोहन शर्मा राजीव महर्षि लालचंद शर्मा पंडित उमाशंकर शर्मा मनोज कुमार शर्मा महेश कोठारी अरुण बाला शर्मा पीयूष गॉड सुनील अग्रवाल पंडित सनी संदीप धूलिया कल्याण चक्रवर्ती संजय खंडोली महेश कोठारी प्रमुख से हे