D.NEWS DEHRADUN: उत्तरांचल प्रदेश अग्रवाल महासभा अग्रसेन महाराज की 5143 वी जयंती धूमधाम से मनाएगा। 7 अक्टूबर को पथरीबाग के ब्लेसिंग फार्म में शाम 5 बजे से अग्रसेन जयंती समारोह शुरू होगा।
जिसमें सिद्ध पीठ श्री दक्षिण काली मंदिर चंडीघाट हरिद्वार के पीठाधीश्वर 1008 महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी समेत मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल शामिल होंगे। सुभाष रोड स्थित पैसिफिक होटल में हुई प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता ने बताया कि, कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अंतरराष्ट्रीय के महामंत्री बाबूराम गुप्ता, उद्योगपति डीसी बंसल भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा वैश्य समाज के अग्रणी उद्योगपति, व्यापारी, अधिकारी समेत भारी संख्या में मातृशक्ति भी हिस्सा लेंगी। सोहन लाल गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल महासभा पिछले 30 सालों से प्रदेश के वैश्य समाज में जन जागरण के लिए निरंतर कार्यरत है। संस्था द्वारा महाराजा अग्रसेन महाराज के समाजवाद के नारे के अनुरूप पूरे उत्तराखंड में निवास करने वाले वैश्य बंधुओं को उनकी कार्यप्रणाली व देश भक्ति के अनुरूप सम्मान दिलाने के लिए कार्य किया है। संस्था प्रदेश में वैश्य समाज के संस्कारों के अनुरूप जनहित के कार्य कर रही है। जिसमें सितारगंज, रुद्रपुर, किच्छा, देहरादून में महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल हॉस्पिटल का संचालन भी शामिल है। प्रेस वार्ता में कार्यक्रम केअंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व स्वागत समिति अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, प्रदेश अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष रामगोपाल, महामंत्री दीपक सिंघल, नितिन जैन, संयोजक दिनेश गोयल, एलडी सिंघल, मुकेश सिंघल, मनोज अग्रवाल, अजय सिंघल, हरिमोहन लोहिया, आदेश मंगल, अमित अग्रवाल, अमरकांत गर्ग, रवि गुप्ता, धन प्रकाश गोयल, नरेश अग्रवाल, लक्ष्मी गुप्ता, बबलू बंसल, डा वेदप्रकाश, केके गर्ग, दीपक गुप्ता, राजीव गर्ग आदि मौजूद थे।