अग्रवाल समाज देहरादून द्वारा करायी जा रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का दूसरा दिन


देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) अग्रवाल समाज देहरादून द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की 5140 वे जन्मदिन के पावन पर्व पर आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को समर्पित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह व महाराजा अग्रसेन जी के जीवन से जुड़े प्रसंगों की श्री वृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास श्री ऋषि कृष्ण जी में आज दूसरे दिन अमृत वर्षा की

कलयुग का प्रत्यक्ष ग्रंथ है पवित्र भागवत

उन्होंने कहा कि विश्व का प्रत्यक्ष ग्रंथ पवित्र भागवत कथा है यदि आपने प्रभु को पाना है तो इस ग्रंथ को सुने और जितना इसको आप सुनेंगे उतना ही आप प्रभु के निकट होते जाएंगे एक समय ऐसा आएगा कि आप समस्त कष्टों से मुक्त होकर प्रभु की भक्ति में लीन हो जाओगे इसीलिए कहते हैं कि भागवत कथा सुनने का नहीं है अपितु रसपान करने का ग्रंथ है जिस जिस में भी उसको सुना उसका तत्काल ही उद्धार हुआ है उसे मोक्ष की प्राप्ति हुई

पितृपक्ष में भागवत सुनने से होती है पितरों की मुक्ति

कथा व्यास जी ने कहा कि वैसे तो इस भागवत कथा को कभी भी सुन सकते हैं लेकिन जो भी इसे पितृपक्ष में करवाता है अथवा सुनता है उसके पितरों को तत्काल ही मोक्ष प्राप्त होता है और वह बैकुंठ धाम की ओर प्रस्थान करते हैं

आज के प्रसंग

आज के श्रीमद्भागवत के द्वितीय दिवस में भगवान के पावन चरित्रों की कथा श्री नारद जी का पूर्व जन्म का भक्त चरित्र एवं राजा परीक्षित के जन्म का वृतांत और उनके भगवत चरित्रों का वर्णन एवं उनका सन्यास ले कर श्री शुकदेव जी से जीवन की मुक्ति के लिए प्रश्न पूछना और श्री परीक्षित एवं श्री शुकदेव जी का भगवदीय संवाद हुआ

महाराजा अग्रसेन जी समाजवाद के सबसे बड़े प्रवर्तक

अंत में उन्होंने महाराजा अग्रसेन जी के जीवन से जुड़े अद्भुत प्रसंगों को सुनाया उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी को समाजवाद का सबसे बड़ा प्रवर्तक कहा जाता था उनके शासन में कोई भी छोटा या बड़ा नहीं था सभी एक समान मिल जुल कर रहते थे

शिव पार्वती की भव्य झांकी

कथा के अंत में आज सोमवार होने से बाबा भोलेनाथ वा मां पार्वती की सुंदर भजन पर भव्य झांकी प्रस्तुत की गई जिसे सुनकर वा देखकर श्रद्धालु भी अपने-अपने स्थानों पर झूमने लगे

आरती भागवत महापुराण की गई और सभी को मिष्ठान का प्रसाद वितरित किया गया

इस अवसर पर सर्वश्री मुख्य यजमान आर0सी0 गर्ग सुनील कुमार अग्रवाल कमलेश अग्रवाल अध्यक्ष ,महामंत्री फतेह चंद गर्ग अनुराग अग्रवाल सतीश बंसल अमित गोयल कपिल गुप्ता वालेस गुप्ता अजय गोयल आभा रीना सिंघल विनीत गुप्ता निशा शशि गोयल शशि प्रभा पुनीत राकेश कुमार अग्रवाल योगेंद्र गुप्ता निर्मल गोयल गीता गोयल मोनिका अग्रवाल आभा गरवाल आरडी सिंगल लक्ष्मी सिंगल आदि उपस्थित रहे

समस्त पत्रकार बंधु कल कथा स्थल में साय 3:00 से 6:00 बजे तक सादर आमंत्रित हैं संजय कुमार गर्ग कार्यक्रम संयोजक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *