Breaking News

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, व्यापारियों की अफसरों से तीखी नोकझोंक

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, व्यापारियों की अफसरों से तीखी नोकझोंक
मल्लीताल चाट पार्क और भोटिया बाजार में अतिक्रमण ध्वस्तीकरण अभियान शुरू हो गया है। निर्माण ध्वस्त करने के दौरान प्रशासनिक अफसरों और व्यापारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुर्इ।

D.NEWS DEHRADUN नैनीताल, : हाईकोर्ट के आदेश पर नैनीताल के मल्लीताल चाट पार्क, भोटिया बाजार में अतिक्रमण ध्वस्तीकरण अभियान शुरू हो गया है। अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारियों की अधिकारियों के साथ तीखी नोकझोंक हुई, व्यापारियों ने बिना नोटिस कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।

दरअसल, पहले चरण में चाट पार्क की 16 दुकानों का अतिक्रमण हटाया जा रहा है। जिसके तहत एडीएम हरबीर सिंह, एसपी सिटी हरीश सती, पालिका ईओ रोहिताश शर्मा और भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में आवंटन से अधिक बनी दुकान की छत व अन्य हिस्सों को ध्वस्त किया गया। निर्माण तोड़ने में कटर और मशीनों की मदद ली गयी।

वहीं, व्यापारियों ने पुनर्विचार के लिए हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। प्रशासन ने किसी तरह की मोहलत देने से साफ इन्कार कर दिया है। व्यापारियों का आरोप है कि बिना नोटिस के उनकी दुकानों को तोड़ा जा रहा है। पालिका द्वारा दस्तावेज भी नहीं दिखाए जा रहे हैं।

अभियान के दौरान व्यापारियों व प्रशासनिक अफसरों की नोकझोंक भी हुई। पालिका ईओ ने गुस्साए व्यापारियों को दो टूक कहा कि आवंटन से इतर हिस्से को हटाने का नोटिस दिया था। मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिषेक रुहेला, सीओ सिटी विजय थापा समेत भारी भीड़ जमा है। तनाव की आशंका को देखते हुए भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *