देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) सीएम धामी के निर्देशों पर इन दिनों राजधानी दून में अतिक्रमण पर जमकर बुलडोजर चल रहा है,अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा फुटपाथ पर फड़ स्टाल या रेहड़ी-ठेली नजर आई तो सामान जब्त कर लिया जाएगा,इस दौरान अतिक्रमण हटाने गई टीमों को कई जगह विरोध का भी सामना करना पड़ा,असर ये हुआ कि विरोध में दुकानदारों ने दुकानें ही बंद कर दीं,बता दें कि बीते रविवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही दून स्तिथ घंटाघर से शुरू हुई थी और दिलाराम चौक तक कार्यवाही चलती रही,जहां पुलिस के अलावा जिला प्रशासन व आरटीओ कार्यालय की टीमों ने फुटपाथ खाली करवाना शुरू किया
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दून शहर में पांच टीमों ने घंटाघर से पैसिफिक मॉल व राजपुर रोड, घंटाघर से एफआरआई, आराघर से धर्मपुर चौक, रिस्पना, जोगीवाला तक सड़क किनारे फुटपाथ पर सजी रेहड़ी, ठेली व फड़ को हटाया। फुटपाथ पर कब्जे होने के कारण लोग सड़क पर चलते हैं। जिस कारण यातायात में काफी व्यवधान देखने को मिलता है जिस कारण कई बार सड़क दुर्घटनाएं भी होती हैं। इसीलिए शहर में तमाम सड़कों से फुटपाथ खाली करवाए जा रहे हैं। वही उन्होंने बताया की इन्वेस्टर समिट के दौरान सभी अतिक्रमण को हटाया गया था जिससे पूरा शहर सुंदर भी नजर आ रहा था और जाम की समस्या भी काफी हद तक दूर हो गई थी अब फिर अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही की जा रही है