

आज इंदिरा नगर कॉलोनी में देहरादून शहर के तमाम व्यापारियों द्वारा एक जन आक्रोश रैली निकाली गयी, जो सीमद्वार से प्रारम्भ हुई और अनुराग चौक से बल्लीवाल चौक में सम्पन्न हुई। रैली में सभी व्यापारियों समेत क्षेत्र वासियों ने भी हिस्सा लिया व समर्थन किया।
यह रैली निकलने का साफ तौर पर उद्देश्य दुकानों के सीलिंग के प्रति आक्रोश दिखाने का और यह समझाने का की जिन लोगों की दुकानें सील करी जा रही है उनकी रोजी-रोटी का वह एक मात्र साधन है और अगर ऐसा होता है तो वो लोगों के पेट पर लात मारने का काम होगा।
अतिक्रमण अगर कही है तो बेशक तोड़ दिया जाये लेकिन दुकानों को सील करना एक गलत कदम होगा और इसके लिए जंग जारी रहेगी।
इस अवसर पर विधायक कैंट श्री हरबंस कपूर जी, इंदिरा नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री गोविंद बल्लभ बिष्ट जी,महासचिव श्री आशीष अग्रवाल जी,उपाध्यक्ष प्रदीप रावत जी,संजय धीमान,नवीन बिष्ट,समीर मुंड़ेपी,अनिल सुंदरियाल जी,अर्चना रावत जी,रंजना छेत्री जी,पूनम नौटियाल जी,प्रीति बिष्ट जी एवं समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
सभी क्षेत्र वासियों एवं व्यापारी भाइयों का साथ मिला जिसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद और आगे भी जंग जारी रहेगी।