अनिल वर्मा “फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया ” के राष्ट्रीय सचिव चुने गये

देहरादून : रक्तदान के क्षेत्र में राष्ट्र की सबसे अग्रणी संस्था फेडरेशन ऑफ ब्लड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया एवं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल्स , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में तथा मनी ट्रस्ट, कलिम्पोंग , दार्जिलिंग के सहयोग से “Challenges for 100% voluntary Blood Donation & Haemovigilence Programme in Covid Pandemic” विषय पर दो‌ दिवसीय वेबिनार आयोजित किया गया।
सत्र के दूसरे दिन 25 जुलाई 2021 को FBDOI की AGM वार्षिक साधारण सभा में वर्ष 2021-2022 तथा 2022-2023 हेतु नई गवर्निंग बॉडी के चुनाव सम्पन्न हुए ।
चुनाव में रक्तदान अभियान में राष्ट्रीय स्तर पर डॉ० कार्ल लैंडस्टीनर अवार्ड से सम्मानित श्री अनिल वर्मा द्वारा स्वयं *138 बार रक्तदान करने के साथ ही रक्तदाता प्रेरक के रूप में उनके राष्ट्रीय स्तर पर अति विशिष्ट योगदान को दृष्टिगत रखते हुए फेडरेशन का “राष्ट्रीय सचिव” चुना गया।
इसमें देश के लगभग सभी राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर स्वैच्छिक रक्तदान को 100% करने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की तथा संगठन को और गतिशील बनाने के लिए नई गवर्निंग बॉडी का गठन किया।
एफ० बी० डी० ओ० आई० के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एन० के० भाटिया ने श्री अनिल वर्मा सहित समस्त कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
श्री अनिल वर्मा ने सचिव चुने जाने के उपरांत समस्त कार्यकारिणी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान आंदोलन को और अधिक गतिशील बनाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *