देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) हमारी पार्टी निरन्तर गरीब एवं उत्पीड़ित समुदाय की न्यायोचित मांगों को आपके समक्ष रखती रही है ।
इसी सन्दर्भ में 13/2 /023 को हर्रावाला पुलिस चौकी इन्चार्ज विवेक भण्डारी एवम् विपक्षी मातबर सिंह ने पीड़ित परिवार के घर में घुसकर मारपीट एवं जान से मारने तथा घर में तोडफ़ोड़ कर घर से बेदखल कर दिया तथा उसके मकान को ध्वस्त कर उन्हें खुले आसमान में रहने के लिए विवश कर दिया है ,जबकि सुरेंद्र उक्त भूमि जिस पर वह रहा था ,कानूनी रूप से हकदार है ।
महोदय ,राजधानी देहरादून में निरन्तर हो रही ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं जिस पर अविलंब रोक लगाई जानी चाहिए तथा पीड़ित परिवार को संरक्षण एवं उसके वास्तविक हक दिलाने की कार्यवाही अविलंब सुनिश्चित होनी चाहिए ।दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुऐ पीडि़त को समुचित मुआवजा दिया जाना भी सुनिश्चित करने की कृपा करें ।
अनन्त आकाश
महानगर सचिव
सीपीएम देहरादून
लेखराज
राज्य सचिव ,सीआईटीयू
उत्तराखण्ड
सलग्न उपरोक्तानुसार
उक्त सन्दर्भ में एक दल जांच करने हेतु हर्रावाला गया जिसमें पूर्व मुख्य विकास अधिकारी दलीप चंद आर्य , पूर्व जिला जज रहे श्री कांता प्रसाद व सामाजिक कार्यकर्ता श्री कपिल सिंह के नेतृत्व में गया जिन्हों बताया कि पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे यह परिवार रहने को मजबूर है उन्होंने विभिन्न sc/st आयोग , जिलाधिकारी को स्थिति से अवगत करवाया व दोषी संदीप नेगी ,मातबर सिंह नेगी व हर्रावाला चौकी इंचार्ज विवेक भंडारी सहित अन्य के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी , sc/st आयोग, पुलिस महानिदेशक को भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग ज्ञापन दे कर की है तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे इस अवसर नगर सचिव अनंत आकाश , सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज, अधिवक्ता संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शम्भू प्रसाद मंगाई , एडवोकेट शांति प्रसाद , एडवोकेट अनुराधा सिंह ,अशोक सिंह आदि उपस्तिथ थे ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यदि मामले में कार्यवाही नही होती है तो आंदोलन किया जायेगा ।
जरिकर्ता
(लेखराज)
प्रांतीय सचिव सीटू