देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) अपनी संस्कृति अपना मंच ने प्राचीन श्री शिव हनुमान मंदिर(कौलागढ़) में सात दिन तक भगवान श्री गणपति जी को स्थापित किया और आठवें दिन प्रभु को उनके स्थान से पूजन अर्चन करके गणपति बप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी आ ,
आदि जय जयकारों के साथ तथा भजन कीर्तन और नृत्य करते हुए धूमधाम के साथ नगर भ्रमण कराया गया,
जैसा कि सगठन का विसर्जन ना करने का निर्णय था प्रभु को नगर भ्रमण के पश्चात वापस मंदिर में प्रेम पूर्वक स्थान दिया गया।
नगर भ्रमण के पश्चात मंदिर की पाक शाला में भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई और सभी भक्त जनों ने प्रेम पूर्वक हमेशा की तरह मिलकर भोजन ग्रहण किया तथा बाहर से आए हुए लोगों को भी सम्मान से भोजन कराया।
संस्थापक पंडित श्रीनिवास नौटियाल जी सचिव पूजा नौटियाल उपसचिव अर्चना बिष्ट और कोषाध्यक्ष रमा गौड़ प्रबंधक मेनका शुक्ला। राकेश कुमार वर्मा,रूपक जुयाल , डी सी उप्रेती तथा सभी कौलागढ़ की सम्मनित जनता ने बढ़चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।