Breaking News

अब मरहम पट्टी के साथ हर चौराहे पर पुलिस

अब मरहम पट्टी के साथ हर चौराहे पर पुलिस
 रुड़की अब पुलिस हाईवे पर कांवड़ यात्रियों की मरहम पट्टी भी करेगी। 

D.NEWS DEHRADUN  रुड़कीअब पुलिस हाईवे पर कांवड़ यात्रियों की मरहम पट्टी भी करेगी। डाक कांवड़ को लेकर हर चौराहे पर तैनात पुलिस को फ‌र्स्ट एड किट दी गई है। साथ ही हर थाने में एंबुलेंस तैनात है, जिससे घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा सके। पुलिस ने निजी चिकित्सकों से भी सहयोग मांगा है।

पैदल कांवड़ यात्रा इस समय अंतिम चरण में है। सोमवार (आज) से डाक कांवड़ शुरू हो गई है। ऐसे में सड़क हादसों की आशंका बढ़ गई है। पिछले साल डाक कांवड़ में 461 कांवड़ यात्री तीन दिन में घायल हुए थे। इसे देखते हुए पुलिस ने व्यापक तैयारी की है। इस बार हाईवे पर छह मोबाइल टीमें तैनात रहेंगी। हर मोबाइल टीम तीन किमी तक रात-दिन गश्त करेगी। किसी भी तरह का हादसा होने पर घायलों को उपचार दिलाने के साथ ही अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गई है। कांवड़ में तैनात सभी जोनल अधिकारियों को फ‌र्स्ट एड किट दी गई है। इस किट के जरिए कांवड़ यात्रियों की मरहम पट्टी की जा रही है। हादसों में मामूली रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। गंभीर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जाएगा। इसके लिए हर थाने में एक-एक एंबुलेंस खड़ी की गई है। इन प्वाइंट पर होगी मोबाइल टीम

– कोर कॉलेज से बेलडा गांव

– बेलडा गांव से माजरा गांव

– मजरा गांव से मलकपुर चुंगी

– मलकपुर चुंगी से रुड़की टाकिज

– रुड़की टाकिज से सेना चौक

– सेना चौक से ओवरब्रिज अस्पतालों से भी साधा संपर्क

कांवड़ यात्रा में सड़क हादसों की बढ़ती आशंका के चलते निजी नर्सिंग होम की एंबुलेंस को भी पुलिस हायर करेगी। इसके लिए नर्सिंग होम संचालकों से पुलिस ने बातचीत कर इसकी व्यवस्था की है। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र की एंबुलेंस की भी मदद ली जाएगी। – डाक कांवड़ को लेकर सभी जोनल और पुलिसकर्मियों को फ‌र्स्ट एड किट दी गई है। साथ ही मोबाइल टीम भी गश्त करेगी। पुलिस हर परिस्थिति से निपटने को तैयार है।

मणिकांत मिश्रा एसपी देहात रुड़की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *