देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। जहां एक ओर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने सरकार की कमियों को अपना चुनावी मुद्दा बनाया है, वहीं राज्य में अपना जनाधार खो चुकी समाजवादी पार्टी भी चुनाव की भूमि तैयार कर रही है। सपा ने अपना राष्ट्रीय सचिव घोषित कर दिया है और उन्हें हरिद्वार लोकसभा सीट प्रभारी बनाया है। सपा राष्ट्रीय सचिव अश्वनी मुदगल ने कहा कि हम सेक्युलरिज्म की राजनीती करते हैं न कि भाजपा की तरह धर्म की राजनीति। हम समाजवादी पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाएगें।