D.NEWS DEHRADUN: आईआईटी रुड़की में आज से दो दिवसीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कई वैज्ञानिक और बड़ी हस्तियां उपस्थित रहीं।
समारोह का शुभारंभ सुबह 10:00 बजे हुआ। नानयांग प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय सिंगापुर के अध्यक्ष प्रोफेसर सुब्रा सुरेश ने समारोह का उद्घाटन किया।
आईआईटी निदेशक प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी ने संस्थान की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें उन्होंने वर्ष भर में संस्थान की ओर से किए गए शोध कार्य एवं अन्य गतिविधियों का ब्योरा प्रस्तुत किया। समारोह में 949 यूजी 785 पीजी और 292 पीएचडी के छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी।