आईटीबीपी से बर्खास्त जवान ने जेल में की ख़ुदकुशी

Image result for फांसी इमेज

D.NEWS DEHRADUN : पत्नी की हत्या में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आईटीबीपी के बर्खास्त जवान ने जिला जेल के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। डिप्टी जेलर प्रेम सिंह चौहान ने बताया कि कैदी पुआलन उर्फ सी भूपालन (30) निवासी अगरावरम, परदरानी तमिलनाडु को 26 मार्च 2016 को हल्द्वानी जेल से हरिद्वार जेल में शिफ्ट किया गया था। मानसिक स्थिति ठीक न होने पर उसे जिला कारागार के अस्पताल में भर्ती कराया था। सोमवार को अस्पताल के तन्हाई बैरक में पुआलन ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। डिप्टी जेलर के मुताबिक पुआलन पत्नी की हत्या में सजा काट रहा था। 14 जून 2013 को पत्नी के साथ मारपीट करने के बाद हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती पत्नी की पुआलन ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। मौके पर ही पुआलन को गिरफ्तार कर लिया गया था। बताया जा रहा है कि पत्नी की हत्या के बाद पुआलन को आईटीबीपी से बर्खास्त कर दिया गया था। डिप्टी जेलर ने बताया कि शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *