आगामी सावन मास को लेकर श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल की हुई बैठक

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल की बैठक आज परम पूज्य महंत श्री श्री 108 अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद रविंद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में मंदिर में संपन्न हुई जिसमें आगामी सावन मास में होने वाले निम्न कार्यक्रमों पर सर्वसम्मति बनी

शिव महोत्सव

दिगंबर दिनेश पुरी जी ने अवगत करवाया कि आगामी सावन मास जो 13 जुलाई से प्रारंभ होगा सावन मास शिव महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा जिसमें प्रत्येक सोमवार को सामूहिक रुद्राभिषेक एवं खीर का प्रसाद वितरित होगा साथ ही साथ प्रत्येक दिन सायं काल में भोले बाबा के विभिन्न प्रकार के श्रृंगार भी होंगे और सामूहिक आरती की जाएगी

10 जुलाई को आएगा पवित्र गंगाजल

सेवादल व श्रद्धालुओं का जत्था मंदिर से आगामी रविवार 10 जुलाई को हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगा और वहां से अपने वाहन में पवित्र गंगाजल लेकर देर साईं मंदिर में पहुंचेगा जहां पवित्र गंगाजल को सरवन मास के लिए सुरक्षित रखा जाएगा

श्रद्धालुओं को भी होगा वितरित पवित्र गंगाजल

हरिद्वार से लाया गया पवित्र गंगाजल श्रद्धालुओं को भी जलाभिषेक के लिए मंदिर में वितरित किया जाएगा

रविवार 7 अगस्त को होगा सामूहिक महा रुद्राभिषेक एवं विशाल भंडारा

सेवादल द्वारा अवगत करवाया गया कि आगामी 7 अगस्त रविवार को श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी का हरिद्वार से लाए पवित्र गंगाजल एवं पूजा की अन्य सामग्रियों के साथ रुद्री पाठ ओके वैदिक मंत्रोचार के साथ सामूहिक महा रुद्राभिषेक किया जाएगा और इसके पश्चात विशाल वार्षिक भंडारे का आयोजन भी होगा
बैठक में सर्व श्री दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी राजेंद्र आनंद नवीन गुप्ता विक्की गोयल दिलीप सैनी अनुराग अग्रवाल दीपक मित्तल आदित्य अग्रवाल ललित आहूजा प्रदीप गोयल संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित थे संजय गर्ग सेवादल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *