आजादी के इतने समय बाद भी पानी की समस्या से जुझ रहा रुंझ गाव: डॉ आनंद कागरा

देहरादून : (हिमाचल प्रदेश) मे मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के गाव रुंझ मे पानी की समस्या आज दिन तक खत्म नहीं हो पाई है। गाव मे रहने वाले लगभग 100 परिवारों को हर वर्ष गर्मियों के मौसम मे पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है। पीने का पानी लाने के लिये भी लगभग 2 किलोमिटर पैदल प्राकृतिक स्त्रोत तक जाना पड़ता है।

सरकार कोई भी हो समस्या वैसी की वैसी :
न्यू लाइफ लाइन संस्थापक एवं समाज सेवी डॉ आनंद कागरा ने दोनों पार्टियों को निशाने पर लेटे हुए बताया कि, इस गाव मे लगभग 800 वोट हैं जिनके लिए काँग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां वोट मांगने तो आते हैं परंतु समस्या का समाधान नहीं होता। गाव वासियों ने कई बार कॉंग्रेस विधायक ठाकुर कोल सिंह एवं बीजेपी विधायक जवाहर ठाकुर को इस बारे मे लिखित एवं मौखिक शिकायत दी गई परंतु कोई हल नहीं हुआ। आलम ये है कि गाव वासियों को अपने खर्च पर पानी की व्यवस्था करनी पड़ रहीं हैं। कभी किसी टैंक को पेसे देके बुलाना पड़ता तो कभी खुद पैदल चल कर 2 किलोमिटर दूर से पानी लाना पड़ता। अब हालात ऐसे हैं कि रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी पानी की समस्या हैं

भारतीय सफाई कर्मचारी आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष के समकक्ष भी उठ चुका है मामला :
डॉ आनंद कागरा ने 2 साल पहले भी इस मामले को भारतीय सफाई कर्मचारी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनहर जाला जी के समक्ष भी रखा था। जब वो अपने पराशर दौरे पर थे। उसके बाद सिर्फ सरकार की तरफ से कुछ पत्र आए परंतु पानी की समस्या का समधन नहीं हुआ।

समस्या को जो दूर करेगा 2022 मे उसी को डालेंगे वोट :
गाव के लगभग सभी परिवारों ने मन बना लिय है कि जो विधायक या पार्टी इस समस्या का समाधान करके देगी उसी को गाव की जनता 2022 के चुनाव मे वोट करेगी। अगर ये समस्या ठीक नहीं होती तो सभी पार्टियों का चुनाव मे बहिष्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *