D.NEWS DEHRADUN मसूरी और नैनीताल के 13 प्रतिशत मकान भूकंप की दृष्टि से सुरक्षित नहीं है। रिक्टर स्केल पर छह से अधिक का भूकंप इन शहरों में भारी तबाही मचा सकता है। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा कराए गए अध्ययन में यह तथ्य सामने आया है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सोमवार को दून में सेन्डई रूपरेखा पर आयोजित कार्यशाला के दौरान डीएमएमसी के अधिशासी निदेशक डॉ. पीयूष रौतेला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा मसूरी, नैनीताल और बागेश्वर में भूकंप घातकता अध्ययन कराया गया। इसमें सामने आया कि तकरीबन 13 प्रतिशत मकान बड़े भूकंप झेलने की स्थिति में नहीं हैं। मसूरी में पांच हजार, नैनीताल में चार हजार और बागेश्वर में तीन हजार घरों का सर्वे कराया गया। इसमें तकरीबन 13 प्रतिशत मकान कमजोर पाए गए। रौतेला ने कहा कि राज्य का अधिकांश हिस्सा भूकंप की दृष्टि से जोन फोर और फाइव में आता है। इसे देखते हुए भूकंप से निपटने को व्यापक स्तर पर तैयारी करने की जरूरत है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा की जा रही तैयारी और स्कूलों और अस्पतालों में रेट्रोफिटिंग की भी जानकारी दी।
15 वर्षों में आपदा का जोखिम कम करने का लक्ष्य
सेन्डई रूपरेखा के तहत अगले 15 सालों में आपदा के जोखिम को न्यूनतम किया जाना है। इस पर कार्यशाला के दौरान चर्चा की गई। कार्यशाला के दौरान गढ़वाल आयुक्त शैलेष बगोली ने आपदा की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इन्हें कम किए जाने पर जोर दिया। कार्यशाला के दौरान बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्रीव्यास ने बिहार में आपदा प्रबंधन के लिए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नेपाल में होने वाली बारिश की वजह से विहार में हर साल बाढ़ की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने इस दौरान डिजास्टर रेजिलियन्ट इन्फ्रास्टेक्चर पर निवेश की जरूरत है। सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रो वीके शर्मा ने लगातार हो रही बारिश के लिए मौसम में हो रहे बदलाव को जिम्मेदार ठहराया। कार्यशाला में रिका के को फाउंडर रनीत चटर्जी, एडपीसी बिहार मोना आनंद, बीबी गणनायक सहित कई विभागों के अधिकारी और विशेषज्ञ मौजूद थे।
15300 स्वयंसेवक तैयार
उत्तराखंड में आपदा की स्थित से निपटने के लिए 15 हजार 300 स्वयंसेवक तैयार किए जा चुके हैं। इसके साथ ही भूकंपरोधी मकान बनाने का प्रशिक्षण देने के लिए 1664 राज मि्त्रिरयों को तैयार किया गया है। इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम चेतावनी तंत्र को और मजबूत किया जाएगा। इसके लिए गढ़वाल में कई स्थानों पर प्रणाली लगाई जा रही है।
05 हजार घरों को मसूरी के शामिल किया गया था सर्वेक्षण में
04 हजार घरों पर नैनीताल में किया गया था अध्ययन
03 हजार घरों का बागेश्वर में कराया गया था सर्वे