आपदा राहत व बचाव कार्य बेहतर होगा, राज्य को मिली एनडीआरएफ की बटालियन

D.NEWS DEHRADUN राज्य में आपदा राहत और बचाव कार्य भविष्य में और बेहतर होने जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की एक बटालियन राज्य को स्थाई रूप से दे दी है। राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने यह मामला विगत दिनो राज्यसभा में उठाया था। राज्य में आपदा की घटनाएं लगातार घटती हैं। अतिवृष्टि, भूस्खलन, बाढ़, जलभराव,वनाग्नि जैसी घटनाएं अक्सर होती रहती है। इनमें जानमाल की भी काफी हानि होती है। सीमित संसाधन होने के कारण राज्य सरकार पूरी क्षमता के बावजूद अपेक्षित राहत नहीं दे पाती। एनडीआरएफ की बटालियन मिलने से राहत और बचाव कार्यों का समय पर प्रभावी ढंग से अंजाम देने में सहायता मिलेगी। बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री का सदैव उत्तराखंड के प्रति विशेष स्नेह रहा है। वे राज्य की विषम भौगोलिक व कठिन परिस्थितियों से अवगत हैं। केदारनाथ पुनर्निर्माण की वो स्वयं भी निगरानी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *