देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने घंटाघर स्थित बाबा अंबेडकर पार्क पर एकत्र हो अंकिता भंडारी की आत्मिक शांति हेतु कैंडल मार्च निकाला अधिक जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी महिला विंग की कार्यकारी अध्यक्ष राधा सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी की महिला विंग की कार्यकर्ता आज बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क में एकत्रित हुई और अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की ।
इस दौरान आप महिला प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राधा सिंह ने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या ने पूरे उत्तराखंड को शर्मसार किया है और यह घटना निर्भया हत्याकांड की याद दिलाती है उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की ।
इस दौरान महिला प्रदेश संगठन सीमा कश्यप ने कहा कि प्रदेश में न्याय व्यवस्था में सुधार होना चाहिए एवं दोषियों को कम से कम फांसी की सजा होनी चाहिए और प्रशासन की ओर से इस पूरे प्रकरण में जांच के नाम पर लीपापोती ना की जाए ।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद, राधा सिंह ,सीमा कश्यप जिला प्रवक्ता जय प्रकाश राणा, जिलाध्यक्ष मोनिका जयसवाल , नीना कांत, बबली ,उर्मिला नफीस बानो ,राजीव तोमर ,सोनिया, कामिनी, कुंता ,सारिका, रंजना , सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही ।