उत्तराखंड के सभी स्कूलों को फ्री वाई-फाई सुविधा मिलेगी: त्रिवेंद्र सिंह रावत

त्रिवेंद्र सिंह रावत

D.NEWS DEHRADUN : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि प्रदेश सरकार 2019 में उत्तराखंड के सभी गांवों को इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करा देगी। इंटरनेट का इस्तेमाल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में किया जाएगा। नैनीताल दौरे पर आये सीएम ने पत्रकार वार्ता में यह बात कही।

नैनीताल के शैले हॉल में सीएम रावत ने कहा कि प्रदेश में बेहतर इंटरनेट सेवा मुहैया कराने के लिये रिलांयस समूह के मुखिया मुकेश अंबानी से उनकी व्यक्तिगत रूप से वार्ता हुयी है। बताया कि कंपनी के साथ करार करने के लिये कुछ नीतिगत कदम उठाने की जरूरत जतायी गयी थी, सरकार इस दिशा में काम कर रही है। सीएम ने कहा कि बेहतर इंटरनेट सेवा से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में रह रही जनता तक सरकारी योजनाओं की पहुंच बढ़ेगी।

यह काम करेगी सरकार

  • प्रदेश के सभी अस्पतालों को वाई-फाई से जोड़ा जायेगा
  • उत्तराखंड के सभी स्कूलों को फ्री वाई-फाई सुविधा दी जायेगी
  • सभी सरकारी अस्पतालों को टेलीमेडिसिन सुविधा से जोड़ा जायेगा

गैरसैंण पर हमारी मंशा को समझें
गैरसैंण के बाबत सवाल पूछने पर सीएम रावत ने कहा कि हमारी सरकार ने महज डेढ़ साल में गैरसैंण में दो विधानसभा सत्र किये हैं। उन्होंने कहा कि इससे ही हमारी मंशा समझ जायें।

मैं त्रिवेंद्र रावत हूं हरीश रावत नहीं
विकास कार्यों को लेकर पूछे गये सवाल पर सीएम रावत ने कहा- मैं त्रिवेंद्र रावत हूं, हरीश रावत नहीं। उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के पास सिर्फ चार सौ करोड़ रुपये का बजट था, लेकिन हरीश रावत ने चार हजार दौ सौ करोड़ की घोषणाएं कर डाली थीं। सीएम ने कहा कि इस तरह बिना बजट की घोषणाओं के चलते उनका जो हश्र हुआ, वह सबके सामने है। सीएम ने कहा कि मौजूदा सरकार ऐसी स्थिति नहीं बनने देना चाहती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *