D.NEWS DEHRADUN : राज्य के किसानों को यूपी के मुकाबले गन्ने का मूल्य दो रुपये प्रति कुंतल ज्यादा मिलेगा। अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 327 रुपये और सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य 317 रुपये प्रति कुंतल रहेगा। उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार को गन्ने का समर्थन मूल्य तय कर दिया। यह राशि राज्य में गतवर्ष के मुकाबले एक रुपये ज्यादा है। गन्ना सचिव डी.सेंथिल पांडियन ने बताया कि मूल्य मिल के गेट पर मान्य होगा। चीनी मिलों के खरीद सेंटरों से मिल तक गन्ना लाने के परिवहन शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह पिछले साल की तरह प्रति कुंतल 11 रुपये ही रहेगा। दूसरी तरफ, प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की तैयारी भी शुरू कर दी है। राज्य की विभिन्न चीनी मिलों पर इस वक्त गन्ना किसानों का 98 करोड़ रुपये बकाया है। पांडियन ने बताया कि अनुपूरक बजट में इस धनराशि का प्रावधान किया जा चुका है। जल्द से जल्द इसका भुगतान कर दिया जाएगा।