उत्तराखंड देहरादून नगर निगम दोबारा पॉलीथिन इस्तेमाल करने पर वसूलेगा पांच हजार रुपये जुर्माना

Polythene ban

D News नगर निगम ने अभियान के दूसरे दिन गुरुवार को 121 दुकानों से 42 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त किया। दुकानदारों को दोबारा पॉलीथिन का उपयोग करने पर पांच हजार रुपये जुर्माना वसूलने की चेतावनी दी।
गुरुवार को आयुक्त विजय कुमार जोगदंडे के निर्देशन में निगम की टीमों ने नगर के राजपुर, जाखन, आर्यनगर, रिस्पना, कांवली रोड, धामावाला, झंडा मोहल्ला, करनुपर, माता मंदिर रोड आदि स्थानों पर अभियान चलाया गया। टीम ने कुल 508 व्यापारिक प्रतिष्ठानों में चेकिंग की। टीम ने व्यापारियों से प्लास्टिक कैरिबैग, थर्माकोल के गिलास और पत्तल आदि का उपयोग नहीं करने की अपील की। यह भी चेतावनी दी कि यदि दोबारा पॉलीथिन का उपयोग किया गया तो जुर्माने वसूलने की कार्रवाई की जाएगी। टीम में वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह, सफाई  निरीक्षक पुष्पा रौथाण, भूपेंद्र पंवार, मनीष, मनोज, राजेश, राजवीर, विश्वनाथ, खुशीराम डोभाल समेत सुपवाइजर शामिल रहे।

कार्रवाई से हड़कंप 
पॉलीथिन के खिलाफ निगर निगम की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप है। जैसे ही टीम किसी दुकान पर चेकिंग करती है, आसपास के लोग सतर्क होकर पॉलीथिन छुपाने लगते हैं। कुछ तो कार्रवाई से बचने के लिए शटर बंद कर दिए। नगर निगम ने पॉलीथिन का उपयोग बंद कराने के लिए नगर क्षेत्र में मुनादी भी करवाई। नगर आयुक्त ने बताया कि अभी व्यापारी और आम लोगों से पॉलीथिन का प्रयोग बंद करने अपील की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *