उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने धरना किया स्थागित

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने धरना स्थल एकता विहार में 03 मार्च 2023 से चल रहे धरने को भारी बारिश के कारण उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने धरना स्थागित कर दिया है। उत्तराखंड में प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़े स्तर पर हुई अनियमिताओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बिगत वर्ष 03 मार्च 2023 से बेरोजगारों का अनिशितकालीन आंदोलन एकता विहार स्थित धरना स्थल पर चल रहा था। धरना स्थल पर अनेक चुनौतियों का सामना करने के बाद कल बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया था । धरना स्थल पानी से पूरी तरह लबालब भर गया था, धरना स्थल के नाले में जल स्तर इतना अधिक बढ़ गया था कि सुरक्षा दीवारें ढह गई , इसके अतिरिक्त धरना स्थल के निकट खड़े 2 स्कूटर भी पानी में बह गए । धरना स्थल पर बिजली की तारें पानी में डूबने से बेरोजगार अनहोनी का शिकार होने से तो बच गए किंतु बेरोजगारों ने खतरे को भांपते हुए धरना फिलहाल स्थगित कर दिया है। इससे पूर्व भी बेरोजगारों ने कोविड़ काल में धरना स्थगित किया था। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि फिलहाल धरने को स्थगित किया जा रहा है एवं कल जिलाधिकारी से मुलाकात कर शहर के मध्य धरना प्रदर्शन करने के लिए उचित स्थान उपलब्ध कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा । बॉबी पंवार ने कहा कि प्रदेश के जो बेरोजगार धरना स्थल पर अपनी समस्याओं को लेकर आते रहे हैं उनके लिए अतिशीघ्र शहर में ही एक कार्यालय की व्यवस्था की जाएगी। बॉबी पंवार ने कहा है कि धरना सिर्फ स्थगित हुआ है खत्म नहीं । हम संघर्ष करते आए हैं,कर रहे हैं और आगे भी बेरोजगारों की समस्याओं के लिए लड़ते रहेंगे। बॉबी पंवार ने आगामी 30 जुलाई को बेरोजगारों की विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच करने का भी ऐलान किया है जिसमें सैकड़ों बेरोजगार सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे । इस दौरान उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल, सचिव नितिन दत्त, सह संयोजक सुशील कैंतूरा, राम लाल गौड़,बिट्टू वर्मा,विशाल चौहान,सुनील सिंह,संजय सिंह अखिल तोमर,जसपाल चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *