उत्तराखंड: भारी बारिश के चलते एक व्यक्ति की मौत, दो महिलाओं समेत 3 घायल

उत्तराखंड: सोनाली गांव में बादल फटा, 2 लोग घायल
D.NEWS DEHRADUN उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते दो अलग-अलग घटनाओं में एक कांवड़िये की मौत हो गयी और दो महिलाओं समेत तीन अन्य घायल हो गये जबकि पूरे प्रदेश में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

यहां राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, टिहरी जिले में आज लगभग साढ़े नौ बजे नरेंद्रनगर तहसील में शिवपुरी से पांच किलोमीटर दूर मुनि की रेती की ओर कांवड़ियों की एक मोटरसाइकिल पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। घायल व्यक्ति को उपचार हेतु ऋषिकेश के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक अन्य घटना में चमोली जिले में कर्णप्रयाग तहसील के सुनाली गांव में आज तड़के भारी वर्षा से हुए भूस्खलन के मलबे की चपेट में एक मकान और एक गौशाला आ गयी जिससे उसमें रह रही दो महिलाएं घायल हो गईं। गौशाला मे तीन मवेशियों के भी जिंदा दफन होने की खबर है। घटना में घायलों, बीना देवी (50) और उषा देवी (40) को कर्णप्रयाग स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है।भूस्खलन से सोनला-सुनाली मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्टीय राजमार्ग चमोली जिले के नंदप्रयाग में भूस्खलन का मलबा आने के कारण बंद है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *