Breaking News

उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, बाजपुर में बाढ़ जैसे हालात

उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, बाजपुर में बाढ़ जैसे हालात
उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने चेतवानी जारी करते हुए बताया कि उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी से बहुत भारी बारिश होगी।

D.NEWS DEHRADUN : उत्तराखंड मं अगले तीन दिन मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। विशेषकर देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर तथा चंपावत जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को राज्य के गढ़वाल मंडल में मौसम खुला रहा, जबकि कुमाऊं मंडल के पहाड़ी जिलों में बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। चार धाम यात्रा मार्गों का खुलने व बंद होने का सिलसिला जारी रहा। बारिश के चलते कैलास यात्रा भी प्रभावित रही। राज्य में 80 से अधिक सड़कें मलबे के कारण बंद पड़ी हैं।

उत्तरकाशी में ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग मलबा आने के कारण करीब चार घंटे बंद रहा। यमुनोत्री हाईवे डाबरकोट के पास भूस्खलन के चलते बंद पड़ा है। यहां से यमुनोत्री जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग किया जा रहा है। कुमाऊं के पहाड़ी जिलों में हो रही बारिश से तराई में नदी-नाले उफान पर हैं।

ऊधमसिंह नगर के बाजपुर में लेवड़ा नदी में आई बाढ़ के चलते कई गांवों में पानी घुस गया। नैनीताल-बाजपुर मुख्यमार्ग पर करीब तीन फिट पानी भरने से आवागमन कुछ घंटे के लिए बाधित रहा। बागेश्वर जिले में रुक-रुककर हो रही बारिश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

उड़ान नहीं भर पाए कैलास मानसरोवर यात्री

पिथौरागढ़ में मौसम ने एक बार फिर कैलास मानसरोवर यात्रा में बाधा खड़ी कर दी। बुधवार को हेलीकाप्टर उड़ान नहीं भर सके जिससे 12वें दल के यात्री गुंजी में ही फंसे रहे। 13वें दल के यात्री तकलाकोट पहुंच गए है। 14वें दल के यात्रियों का बुधवार को गुंजी में स्वास्थ परीक्षण हुआ। आइटीबीपी के मुताबिक सभी दलों के यात्री सकुशल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *