देहरादून : (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़ ) काँग्रेस ने अब उत्तराखंड में 2022 के चुनाव को लेकर अब कमर कस ली है। उसी को लेकर अब उत्तराखंड में उत्तराखंड काँग्रेस सेवा फाउंडेशन का विस्तार किया गया।
काँग्रेस सेवा फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी आदरणीय श्री धवल पाण्डेय जी एवं प्रदेश कॉर्डिनेटर आदरणीय श्री सचिन आनंद जी के निर्देश अनुसार और गढ़वाल मंडल कॉर्डिनेटर श्री वनिष कान्त चहल जी की सहमति से श्री राम मोहन भट्ट जी को गढ़वाल मंडल सचिव, श्री द्वारिका प्रसाद अवस्ती जी को गढ़वाल मंडल महासचिव एवं श्री मदन भंडारी जी को गढ़वाल मंडल महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया।
काँग्रेस सेवा फाउंडेशन सभी नर्व नियुक्त पदाधिकारियों से आशा करता कि काँग्रेस सेवा फाउंडेशन के नियमों का पालन करते हुए सभी नर्व नियुक्त पदाधिकारी काँग्रेस पार्टी की विचारधारा जन जन तक पोहचाने मे अपने कर्तव्य का निर्वाह करेंगे।