D.NEWS DEHRADUN उत्तराखंड में मौसम के तेवर कुछ नरम पड़े, लेकिन दुश्वारियां बनी हुई हैं। राज्य में करीब 110 संपर्क मार्ग अभी मलबा आने से बंद पड़े हैं। उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे जंगलचट्टी, डाबरकोट के पास बंद है, जबकि गंगोत्री हाईवे पर यातायात सुचारु है। रुद्रप्रयाग के राष्ट्रीय राजमार्ग केदारनाथ चन्द्रापुरी मोनिका लाज के समीप मार्ग अवरूद्ध चल रहा है। जेसीबी से मार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। पहाड़ों में हल्की बारिश जारी है तो मैदानी इलाकों में फुहारें पड़ी। राज्य मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में कुमाऊं के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान है।
उत्तराखंड में बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग व संपर्क मार्गों के बंद होने से परेशानी हो रही है। गंगोत्री राजमार्ग टिहरी के नरेंद्रनगर में मलबा आने से करीब एक घंटे बंद रहा। बदरीनाथ राजमार्ग चमोली के लामबगड़ में मलबा आने से करीब तीन घंटे बंद रहा। मार्ग पर मलबा आने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, नेशनल हाईवे अथारिटी व लोक निर्माण विभाग ने कुछ घंटों में ही मार्ग को खोल दिया।
पिथौरागढ़ में फंसे कैलास यात्रियों का मौसम का अधूरा साथ मिला है। सात दिनों से पिथौरागढ़ में फंसे 10वें कैलास यात्री दल के 12 यात्रियों को अगले पड़ाव गुंजी और गुंजी से वापसी वाले सातवें दल के 12 यात्रियों को पिथौरागढ़ लाया गया। लेकिन पहली उड़ान के बाद मौसम के खराब होने से 10वें दल के 37 यात्री पिथौरागढ़ और सातवें दल के 45 यात्री गुंजी में ही फंसे रह गए। इसके अलावा कैलास यात्रियों का 11वां दल चौकोड़ी व 12 दल अल्मोड़ा में ही फंसा हुआ है।