
निकाय चुनाव के क्रम में रविवार को प्रदेश के 84 शहरी निकायों के प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है। मतदान के लिए प्रदेशभर में लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। प्रदेश में कुल 69.10 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है, जो 2013 के मुकाबले 3.54 प्रतिशत अधिक है। तय समय से करीब छह महीने बाद हुए चुनावों के लिए रविवार को मतदान हुआ। इसी के साथ कुल 84 निकायों के मेयर/अध्यक्ष और वार्ड सदस्य के 1148 पदों पर खड़े कुल 4978 दावेदारों का भविष्य मतपेटियों में बंद हो गया है। निकाय चुनावों के लिए प्रदेशभर में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह मतदान धीमी गति से शुरू हुआ लेकिन धूप चढ़ने के साथ ही मतदान में भी तेजी देखने को मिली। दोपहर बाद दो बजे तक प्रदेशभर में 44.33 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ जो मतदान समाप्त होने तक 69.10 प्रतिशत तक पहुंच गया।
देर शाम तक लाइनें :
आयोग ने मतदान को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक का ही समय तय किया था। लेकिन 5 बजे तक मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन लगी रहने से मतदान कर्मियों को पर्ची बांटकर वोटिंग करानी पड़ी। इससे देहरादून, हरिद्वार के साथ ही यूएस नगर जैसे जिलों में कई जगह रात आठ बजे तक भी मतदान चला। चुनाव के तत्काल बाद मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है।
मतदान का जिलावार आंकड़ा
अल्मोड़ा 58.82%
यूएसनगर 73.77%
चम्पावत 72.21%
नैनीताल 67.14%
पिथौरागढ़ 63.86%
बागेश्वर 70.02%
उत्तरकाशी 66.85%
चमोली 65.79%
टिहरी 66.01%
देहरादून 68.78%
पौड़ी 70.04%
रुद्रप्रयाग 66.64%
हरिद्वार 72.05%