
D.NEWS DEHRADUN उत्तराखंड में अगले दो दिन भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार और शनिवार को राज्य के अधिकांश इलाकों में मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने इस संबंध में आपदा विभाग को भी अलर्ट भेजा है।
बुधवार शाम की तेज बारिश के बाद भी गुरुवार को मौसम में काफी उमस रही। दोपहर तक आसमान में बादल छाये रहे। शाम के समय शहर में कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। जबकि शहर के बाहरी इलाकों में भी एक-दो दौर की बारिश हुई। जीएमएस रोड, कांवली रोड, बंजारावाला आदि इलाकों में कुछ देर काफी तेज बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 10 और 11 अगस्त को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। दून में भी ये अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं, चारधाम यात्रा के लिए भी मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही सलाह दी है कि इस दौरान पर्वतीय मांर्गों पर लैंड स्लाइड हो सकता है। इसलिए ऐसे वक्त पर यात्रा करने से बचें।