देहरादून: (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व विशेष आमंत्रित सदस्य माननीय चौधरी नरेश वैध ने कहा कि उत्तराखण्ड मे भाजपा के राज मे विजली के बिल मे हो रही दरो पर बोले कहा कि राज्य की गरीब जनता पर पड रहा हे टैक्स का बोझ और हर महिने बिल आने लगा है जबकी हर दो महा मे आता था चौधरी नरेश वैध ने कहा कि बिजली पर लग रहे टैक्स को हटाया जाए और हर दो महा मै बिल लिया जाए तभी उत्तराखण्ड ऊर्जा प्रदेश कहलाएगा
